लखनऊ - आज बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन अट्ठाइश मई को करेंगे साथ ही साथ इस दौरान पीएम मोदी साठ हजार श्रमिकों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने संसद भवन के निर्माण में अपना योगदान दिया है। खैर नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत भी तेज हो गई है, अब तक कुल 19 पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है वहीं राहुल गांधी ने इस पर कहा है कि संसद अहंकार की ईंटों से नहीं बनता बल्कि संवैधानिक मूल्यों से बनता है आगे बढ़ते हुए उन्होंने ये भी कहा की राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन न करवाना उस गरिमामय संवैधानिक पद का अपमान ही है। इन सभी आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन को राजिनित से नहीं जोड़ना चाहिए।
May 24, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment