आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर की पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान 18 गौवंश लदे डीसीएम व बाइक को पकड़ने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह अपने हमराही कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश व राजेश कुशवाहा के साथ बीती रात्रि में क्षेत्र भ्रमण के लिये निकले। तभी मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त में मुस्तैद हेड कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र प्रताप शाही, वीरेन्द्र मौर्या, ब्रह्मदेव यादव, कॉन्स्टेबल सभाजीत सिंह, एसआई दीवान चन्द्र रावत की पुलिस टीम ने आटा मड़हा होकर मौका स्थल रवाना हुई। हट्टी चौहान पुरवा आटा के सरहद में दल बहादुर बगिया के समीप एक मोटर साइकिल के पीछे डीसीएम देखकर पुलिस ने रुकवाया। तो अँधेरे का फायदा पाकर डीसीएम व बाइक सवार व्यक्ति फरार हो गए। चारों पैर व सिर को रस्सी से बांधकर बड़ी ही निर्दयता से लदे 18 गौवंशो को पुलिस ने गाड़ी से उतरवाया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह का कहना है कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए बरामद डीसीएम व मोटर साइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।बरामद पशुओं को वास्ते डाक्टरी परिक्षण हेतु बाग में बंधवाया गया। डाक्टरी परीक्षण कराने हेतु अलग से रिपोर्ट पशु चिकित्साधिकारी परसपुर को भेजी गयी है।
No comments:
Post a Comment