आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर में वार्ड नम्बर 13 से भारतीय जनता पार्टी के सभासद पद के उम्मीदवार सिद्धान्त शुक्ला उर्फ अंशू शुक्ला को 430 मत प्राप्त हुये। अंशू शुक्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामलखन यज्ञसैनी को 90 मतों से पराजित कर जीत हाशिल किया।
बताते चलें कि सिद्धान्त शुक्ला पूर्व में भी वार्ड संख्या 13 से सभासद रहे है।इस बार पुनः उन्हें अच्छे मतों से विजय हाशिल हुई है। जीत के उपरांत अंशू शुक्ला अपने सैकड़ो समर्थको के साथ वार्ड में भ्रमण कर सभी मतदाताओं से मुलाकात करते हुये आशीर्वाद लिया।वहीं लोंगो ने लगातार दूसरी बार निर्वाचित सभासद का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बार लगातार सभासद पद पर विजयी होने के बारे में अंशू शुक्ला ने कहा कि इसका सम्पूर्ण श्रेय हमारे वार्ड के सम्मानित मतदाताओं का है मेरी जीत उनके अपार प्रेम का प्रतीक है।
No comments:
Post a Comment