May 29, 2023

गुमशुदा नाबालिक बच्ची सकुशल बरामद10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा,

 गुमशुदा नाबालिक बच्ची सकुशल  बरामद


10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा,   

कैसरगंज बहराइच

थाना क्षेत्र कैसरगंज में नाबालिक बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

अपनी मां के साथ रिश्तेदारी मतरेपुर जाते समय रास्ते में साथ छूट जाने के कारण रास्ता भटक जाने में गुम हो गई थी नाबालिक बच्ची, कैसरगंज पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया बरामद,कैसरगंज थाना क्षेत्र के गाँव सोहरास मतरेपुर रिश्तेदारी मे माँ के साथ जाते वक्त रास्ते में नाबालिक बच्ची उर्मिला पुत्री मंशाराम निवासी  कटघरी थाना क्षेत्र रानीपुर बहराइच (उम्र 8 वर्ष) को कैसरगंज पुलिस ने आज सुबह बरामद कर लिया हैएसपी प्रशांत कुमार वर्मा ने बरामद करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है क्षेत्राधिकारी सर्च ऑपरेशन में लगे और इस ऑपरेशन में 10 घंटे का समय लगा,जिसमें दिन और रात कड़ी महेनत से सभी खेत हार गांव घर आदि देखे गए। सीसीटीवी का भी सहारा लिया गया जिसके पश्चात सोमवार को सुबह पता लगा कि एक नाबालिग लड़की मिली है। जिसको थाना कैसरगंज लाकर बच्ची को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया,अपनी खोयी बच्ची को पाकर परिजनों ने सभी पुलिस वालो को दिया धन्यवाद, बच्ची को बरामद कर सकुशल परिजन को सौंपने वाली पुलिस टीम मे शामिल  पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरगंज राजनाथ सिंह,क्राइम इंस्पेक्टर थाना कैसरगंज नरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक कैसरगंज गुलाब सिंह,दिवान कैसरगंज रविन्द्र यादव मुख्य आरक्षी चालक राधेश्याम सिंह,होंगे सम्मानित ।

No comments: