May 18, 2023

बैंक से 1070 करोड़ रुपए कैश लेकर निकले दो ट्रक बीच रास्ते में हुए खराब


 लखनऊ - रिजर्व बैंक चेन्नई से 1070 करोड़ रुपए कैश लेकर चले दो ट्रक विजहुपुराम जा रहे थे लेकिन उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिद्धा हॉस्पिटल में रुकना पड़ा रुकने की वजह ट्रकों में हुई खराबी बताई जा रही है।ट्रकों के खराब होते ही तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके से पहुंची और अस्पताल पहुंचकर पूरे परिसर को सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक ट्रकों में हुई समस्या मैकेनिक भी नही सुलझा पाए जिसके बाद तुरंत दोनों ट्रकों को वापस चेन्नई भेज दिया गया। इन दोनों ट्रकों में 535-535 करोड़ रुपए कैश थे और 17 पुलिसकर्मी इनकी इनकी सुरक्षा में तैनात थे।

No comments: