May 11, 2023

होटल ताज समेत छः प्रतिष्ठानों पर 1 लाख 90 हज़ार का लगा जुर्माना

लखनऊ - ख़बर प्रदेश के राजधानी से है जहां लखनऊ के जाने माने होटल ताज पर 1 लाख 90 हजार का जुर्माना एफएसडीए कोर्ट ने सुनवाई के बाद लगा दिया है। ताज होटल सहित छह प्रतिष्ठानों पर भी 1 लाख 90 हज़ार का ये जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक एडीएम सिटी पूर्वी अमित कुमार ने जांच रिपोर्ट में पाया की ये सभी प्रतिष्ठान बिना पंजीकरण के खाद्य पदार्थ बेच रहे थे जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच और कोर्ट ने सुनवाई के बाद इन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया।


No comments: