May 19, 2023

स्थाई लोक अदालत में 03 पदों हेतु सेवानिवृत्त कार्मिक कर सकते हैं आवेदन

 स्थाई लोक अदालत में 03 पदों हेतु सेवानिवृत्त कार्मिक कर सकते हैं आवेदन

बहराइच । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि बहराइच में गठित स्थाई लोक अदालत में आशुलिपिक, पेशकार एवं चपरासी के 01-01 पद पर जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय से सेवानिवृत्त योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतन पर अनुबन्धित कर नियुक्ति किया जाना है। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, को अधिकतम दो वर्ष के लिये अनुबन्धित किया जाएगा। आशुलिपिक एवं पेशकार हेतु रू. 9000=00 तथा चपरासी हेतु रू. 700=00 मानदेय देय होगा। सचिव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच, ए.डी.आर. भवन, निकट तारा गर्ल्स इण्टर कालेज, बहराइच से अथवा जनपद न्यायालय, बहराइच की आधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट डाट ईकोर्टस डाट जीओवी डाट इन/बहराइच से 01 जून 2023 तक प्राप्त कर सकते हैं तथा 01 जून 2023 को अपरान्ह 01ः30 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा कर सकते है। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।

           


No comments: