गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने परामर्शदाताओं के सहयोग से बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-
श्री गंगाधर शुक्ल, श्री संतोष ओझा, श्रीमती साक्षी अरोरा, श्री राजमंगल मौर्य, श्री शशि कुमार भारती, श्रीमती राधारानी, श्री यशोदा नंदन त्रिपाठी, महिला थाना प्र0नि0 पूनम यादव, म0का0 रोशन आरा, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0 शाहिना बानो आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment