May 24, 2023

02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी के मुकदमों में वांछित/प्रकाश में आए अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 24.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कौडिया पुलिस द्वारा चोरी करने के 02 वांछित अभियुक्तों -01. कसाई उर्फ राजेश कोरी, 02. जटा शंकर उर्फ पिल्ले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 22/23.05.2023 की रात्रि को वादी रमेश पुत्र राम स्वरथ नि0 सलाई पुरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के घर चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कौड़िया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. कसाई उर्फ राजेश कोरी पुत्र बड़के कोरी नि0 ककरहा मौजा जैठपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।
02. जटाशंकर उर्फ पिल्ले पुत्र जगदीश दुबे नि0 ककरहा मौजा जैठपुर थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-175/23 धारा 457,380,411 भादवि थाना कौड़िया गोण्डा।  

बरामदगी-
01. 21 अदद साड़ी, 01 अदद ऊनी साल, 11 अदद पेटीकोट, 25 अदद ब्लाउज, 01 अदद आधार कार्ड, 02 अदद पासबुक, 01 अदद चेकबुक, 01 अदद राशन कार्ड, 01 अदद रसोई गैस बुक, 04 अदद पहचान पत्र, 03 अदद मार्कशीट, 2008 रुपए नगद।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 रामप्रसाद भार्गव मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: