पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. ठाकुर प्रसाद चौहान 02. जितेन्द्र चौहान उर्फ चौकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गुप्ता देते हुए मार-पीट कर मुझे व मेरे पति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्घ में वादिनी द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. ठाकुर प्रसाद चौहान पुत्र स्व0 रामजीत चौहान निवासी ग्राम सेमराशेखपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. जितेन्द्र चौहान उर्फ चौकी पुत्र ठाकुर प्रसाद चौहान निवासी ग्राम सेमराशेखपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 99/2023, धारा 323, 325, 308, 504, 506 भा0द0वि0 थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 विवेक मौर्या मय टीम ।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment