दिनाकं 11.05.2023 की रात्रि समय 21.13 बजे पी0आर0वी0 0854 पर नियुक्त आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी छेदालाल व हो0गा0 चालक विश्वनाथ शुक्ला द्वारा इवेन्ट संख्या 4393 पर जाते वक्त रास्ते में सिंचाई विभाग के पास एक स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ दिखाई दिया मौके की गंभीरता को देखते हुए उक्त पीआरबी द्वारा एम0डी0टी0 पर मौजूद इवेंट को ट्रांसफर कराकर FIELD EVENT 4747 बनाया गया तथा घायल व्यक्ति को उक्त PRV पर मौजूद कर्मचारीगणों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके साथी को भी सूचित किया गया जो की जिला अस्पताल पर मौजूद आये है घटनास्थल पर स्थानीय थाने की भी पुलिस मौजूद है। जिस गाड़ी से घटना घटित हुआ उस गाड़ी के बारे में स्थानीय लोगा द्वारा बताया गया। तथा उस गाड़ी की डिटेल को डीसीआर को अवगत कराकर CQ करवाया गया इस प्रकार पी0आ0वी0 कर्मियों की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बचायी गयी। जिसकी आमजनता में सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment