May 18, 2023

गन्ने की पेड़ी -पौधा फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए एन0 पी0 के0, एमिडा क्लोरप्रिड एवं पारले अमीनोज़ तरल का दो स्प्रे बहुत जरुरी

 गन्ने की पेड़ी -पौधा फसल से अच्छी पैदावार लेने  के लिए एन0 पी0 के0, एमिडा क्लोरप्रिड एवं पारले अमीनोज़ तरल का दो स्प्रे बहुत जरुरी


बहराइच/पारले चीनी मिल गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए कम से कम दो स्प्रे माह मई -जून में करे , किसान भाई जानते है की यह समय गन्ना फसल में टिलरिंग का समय है इस समय यदि गन्ने की फसल में प्रति एकड़ की दर से ग्रोमोर स्पीडफ़ोल एन0 पी0 के0 -2 किलो, एमिडा क्लोरप्रिड - 100 मि. ली., पारले अमीनोज़ तरल -1 ली0 को 200 ली0 पानी में घोल बनाकर सुबह या शाम के समय नमी की दशा में स्प्रे करे, इससे फसल में ब्यांत और बढ़वार काफी अच्छी होगी गन्ना फसल में स्प्रे कार्य को और अधिक बढ़ावा मिले इसके लिए पारले कंपनी द्वारा स्प्रे मशीन किसानो को 25 प्रतिशत अनुदान पर दे रही है, यह अनुदान केवल सिमित समय यानी 31 मई 2023 तक ही है इसलिए जिन किसानो के पास ट्रेक्टर है , वह स्प्रे मशीन जरूर अपने गन्ना अधिकारियो से मिलकर तत्काल बुक करा ले , स्प्रे द्वारा फसल में उर्वरक एवं कीटनाशक देने से प्रति एकड़ लागत काफी कम आती है इसलिए सभी किसान अपनी पेड़ी -पौधा फसल में अधिक से अधिक स्प्रे कराये जिससे गन्ने की अच्छी पैदावार मिल सके यह विशेष अनुरोध पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा किसानो से किया गया

No comments: