Breaking



Apr 1, 2023

काली पट्टी बांधकर शिक्षक और कर्मचारियों ने किया एन पी एस (N P S) का विरोध

 काली पट्टी बांधकर शिक्षक और कर्मचारियों ने किया एन पी एस (N P S) का विरोध

बहराइच/कैसरगंज हर वर्ष की तरह इस वर्ष 1 अप्रैल को शिक्षक और कर्मचारियों ने काला दिवस के रूप में मनाया शिक्षक एवं सभी सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध किया वह सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की शिक्षक व कर्मचारियों ने अपनी कार्यरत संस्थानों व कार्यालयों में काला दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर अटेवा संयोजक कैसरगंज आशीष मिश्रा ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया और काली पट्टी बांधी फोटो सोशल मीडिया में भेजने को कहा पवन कुमार मिश्रा ने कहा है कि 1 अप्रैल 2005 को एनपीएस लागू किया गया था इसी दिन सभी कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी व सामाजिक सुरक्षा रूपी पुरानी पेंशन उनसे छीन ली गई थी शशी सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसकी दिन हमारी सुरक्षा की गारंटी पुरानी पेंशन हमसे छीन ली गई थी इस संकेतिक प्रदर्शन में रामाशीष  मिश्रा, रसल रघुवंशी जिला सोशल मीडिया प्रभारी , श्रवण पांडे आनंद सिंह राहुल शर्मा दिलीप श्रीवास्तव विभा सिंह शालिनी त्रिपाठी अभिषेक वर्मा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments: