Apr 28, 2023

सड़क पर नमाज पढ़ने पर दर्ज हुई तीन एफआईआर

लखनऊ - प्रदेश के कानपुर में विगत सप्ताह ईद के मौके पर सड़क पर नमाज़ पढ़ने को लेकर तीन मुकदमा दर्ज किया गया।मामले में बाबूपुरवा,बजरिया तथा जाजमऊ थाने में तीनो मुकदमा लिख गया। बाबूपुरवा मामले में ईदगाह कमिटी के मेंबर व 40-50 नमाज़ी हैं,तो वहीं बजरिया केश में ईदगाह कमिटी के मेंबर के अलावा 1000-1500 नमाज़ी हैं।

No comments: