करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव की तारीख जैसे - जैसे नजदीक आ रही है चुनावी पारा भी बहुत तेजी से भाग रहा है। प्रत्याशी सुबह से शाम तक लोगो के घर जाकर वोट मांगते हैं और शाम को जनसभा करके सामूहिक अपील करते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी रामलली के पक्ष में एक जनसभा का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता अरुण कुमार वैश्य और संचालन जोगिंदर सिंह जानी ने किया। कस्बे के शाहू गेस्ट हाउस में भाजपा प्रत्याशी पति रामजी लाल मोदनवाल (पूर्व चेयरमैन), कन्हैया लाल वर्मा,मनोहर सिंह छाबड़ा,पप्पू मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी रामलली को जिताने की अपील की।
इस दौरान प्राग दत्त प्रधान,मोहित पाण्डेय, सत्य प्रकाश तिवारी,पुनीत सिंह,अमन सिंह,पिंटू बाबा,चंद्रशेखर बाबा,अनोखे लाल, सनिल गुप्ता उर्फ "मुन्ना",सजीव मोदनवाल,पंकज सिंह कसेरा,रिंकू सिंघानिया,काले शुक्ला,विकास शुक्ला,खालिद खान,हाजी हारून,अबरार अहमद सहित अन्य तमाम लोग रहे।
No comments:
Post a Comment