सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
कैसरगंज(बहराइच) शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोड़हिया नम्बर 3 संविलयन विद्यालय लखन पुरवा में कार्यरत पूर्व सैनिक , शिक्षक प्रेमपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।इस मौके पर रसल रघुवंशी ने कहा एक सैनिक,शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो गए, जिन्होंने एक आदर्श जीवन अब तक जिया, और अपने पुत्र को शिक्षित कर अमेरिका में बसने योग्य बनाया। बहराइच जनपद के कैसरगंज में गोडहिया नं.3 जो बाढ़ व पीछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख अनवरत जलाए रखी ।और एक बात सच है कि एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता। सरकारी सेवा से भले ही निवृत्त हो गये हों, लेकिन एक शिक्षक ताउम्र अपने ज्ञान से लोगों के जीवन में ज्ञान रूपी प्रकाश का संचार करता रहता है। हंसराम यादव पूर्व प्रधान ने कहा प्रेम पाल सिंह जी ने जिस लगन और निष्ठा से कार्य किया है वह अतुलनीय है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उनको मेरी ओर से सादर नमन। जे बी चौधरी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसरगंज ने पुष्पगुच्छ देकर विदाई दिया। इस मौके पर- छात्र छात्राएं उपथित रहें।
No comments:
Post a Comment