Apr 28, 2023

महिला का शव मिलने पर कर्नलगंज पहुंचे एसपी


 करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने करनैलगंज पहुंचकर जानकारी लिया। एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया। बता दें कि क्षेत्र के कपूरपुर साईं तकिया गांव निवासी सूफिया पत्नी नसीम 30 वर्ष का शव मैजापुर स्टेशन के पास गन्ने के खेत मे पाया गया । मामले की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं घटना स्थल का मुवायना करने के बाद एसपी ने गहराई से छानबीन करने का निर्देश दिया।

No comments: