उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा श्री ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी के आदेश के अनुक्रम में जनपद गोण्डा के जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोण्डा श्री अनुपम शौर्य द्वारा जेल लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण हेतु अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-रेलवे श्री कृष्ण प्रताप सिंह को आदेशित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा जानकारी देते हुए यह बताया गया कि आज की जेल लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 09 प्रकरण नियत किये गये थे, जिसमें अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-रेलवे श्री कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा कुल 09 सफल प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment