Apr 28, 2023

सपा प्रत्याशी रजिया खातून के समर्थन में निकले पूर्वमंत्री,कई लोगो से की मुलाकात


 करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव में मतदान के लिए अब गिने दिन बचे हैं,सभी उम्मीदवार मतदाताओं से सम्पर्क करने में जुटे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया खातून के समर्थन में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने करनैलगंज में जन सम्पर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मतदाताओं के साथ ही कुछ रूठे लोगों से मुलाकात की और सभी गिले शिकवे दूर कर सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाया,उन्होंने पुलिस पर पार्टी प्रत्याशी को परेशान करने के साथ ही उसका उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया। पूर्वमंत्री ने कहा कि हम मामले की चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करेंगे। जन सम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के साथ प्रत्याशी पति पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन,फहीम अहमद उर्फ पप्पू,गणेश पाण्डेय ,मो. युनुस, सुनील सिंह ,नजीर इंडियन, बाबू नेता,हाजी हारून, मुन्ना नेता,सराफा संघ अध्यक्ष पिंटू मिश्रा सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।

No comments: