भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को देर शाम दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य 6 महिला रेसलर्स से यौन शोषण के केस में दर्ज हुई है।
बीते 21 अप्रैल से एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही थी। केस ना दर्ज होने पर पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था। शुक्रवार दोपहर में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी। उच्चतम न्यायालय का निर्णय आने के बाद पहलवानों ने मीडिया से भी बातचीत की है बजरंग पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते समय कहा कि कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को तत्काल जेल में डाला जाए। जब तक उन्हें जेल में नहीं भेजा जाएगा, तब तक हम यहां से किसी भी कीमत पर नहीं उठेंगे। दूसरे पक्ष के लोग आरोप लगाते हुए कह रहे हैं पहलवानों ने ने कोई सबूत नहीं दिया। यदि हमने सबूत नहीं दिया होता तो सुप्रीम कोर्ट किसी भी कीमत पर एफआईआर का आदेश नहीं देता।
No comments:
Post a Comment