जनता से शमीम अच्छन की अपील, कहा पांच साल के लिए सील कर दो उनकी गाड़ी
सभा में सपा प्रत्याशी पति शमीम अच्छन ने अपने ऊपर लगे आरोपों का बेबाकी से जवाब दिया और प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन मेरा निवेदन मान ले अन्यथा मजबूर होकर हमें हमें सड़क पर बैठना पड़ेगा। इसी के साथ उन्होंने भाजपा विधायक से भी लोकतंत्र की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की मांग की। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चार मई को निडर होकर वोट डालें मेरी गाड़ी सील करवाने वालों की गाड़ी आप पांच साल के लिए सील कर दीजिए। वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह ने भी अपने संबोधन में पुलिस को सावधानी बरतने की सलाह दी,उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का आमजन मानस में विश्वास बना रहे,इसकी जिम्मेदारी नेताओ के साथ ही पुलिस प्रशासन की भी है। आयोजित सभा को नजीर इंडियन ,इफ्तिखार अंसारी,सफीक रायनी सहित अन्य कई लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन फहीम अहमद पप्पू और अध्यक्षता जयचंद्र सिंह व हेतराम मौर्य ने किया।
No comments:
Post a Comment