करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार को सरयू डिग्री कॉलेज में स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं का भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत रोवर्स/ रेंजर्स (प्रवेश /निपुण) के पांच दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्काउट कैडेट्स के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देश भक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डॉक्टर आरबी सिंह ने अपने संबोधन में कहा के स्काउट और गाइड के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 दिवस के भीतर छात्र-छात्राओं के अंदर कम संसाधनों में रहकर जीवन जीने की कला सीखने का अवसर मिलता है। टोली बनाकर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। समूह में रहकर समाज में सामंजस्य और भाई भाईचारा सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर B.Ed विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह डॉक्टर जावेद अहमद ,मनोविज्ञान विभाग के डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, वाणिज्य संकाय से डॉ अमित सिंह, प्राचीन इतिहास विभाग से डॉक्टर संजय सिंह ,भौतिक विज्ञान संकाय से डॉक्टर बृजेश सिंह तथा रोवर्स प्रभारी डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह तथा रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंतिमा सिंह तथा छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।
Apr 26, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment