आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। शिक्षा क्षेत्र परसपुर के ग्राम पँचायत पुरैना स्थित कंपोज़िट विद्यालय में प्रधानाध्यापक तिलकराम वर्मा के नेतृत्व में विभागीय निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए "स्कूल चलो अभियान" के तहत छात्र छात्राओं की एक रैली निकाली गई। जिसमे नामांकन में वृद्धि हेतु क्षेत्रीय अभिभावकों से सम्पर्क किया गया।
उक्त रैली के दौरान विद्यालय के बच्चों ने "घर-घर शिक्षा दीप जलाओ--लड़का-लड़की सभी पढ़ाओ","बेटी-बेटा एक समान,फिर क्यों भेद करें इंसान","पढ़ी-लिखी लड़की,रोशनी है घर की""साक्षर-गोण्डा,शिक्षित-गोण्डा" जैसे तमाम गगन भेदी नारे लगाते हुए शिक्षकों के साथ विद्यालय के सेवित क्षेत्र में जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन कराने हेतु जागरुक किया।
No comments:
Post a Comment