Apr 27, 2023

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को पीटा, मुकदमा दर्ज

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को पीटा, मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौर चौबेपुरवा निवासी विमल तिवारी पुत्र दीनानाथ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भतीजे ने घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ एवं डण्डा से मारने लगे।हल्ला गुहार करने पर विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सकरौर चौबेपुरवा निवासी राज तिवारी एवं दित्यास तिवारी पुत्रगण कमल तिवारी के खिलाफ धारा 323/504/506 भा0दं0वि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर केआधार पर उसी के गांव निवासी दो व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

No comments: