करनैलगंज/गोण्डा - निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया ख़ातून को जीतने के लिए उनके समर्थकों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है,लोगो को जोड़ने के लिए उनके समर्थक क्षेत्र में लगातार जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रत्याशी पति पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद “अच्छन” और उन समर्थको द्वारा सकरौरा आंसर मस्जिद, सकरौरा पश्चिमी सहित अन्य कई वार्डो में जनसंपर्क कर लोगो से मुलाकात की गई, और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रजिया खातून को जिताने की अपील की गई। इस दौरान फ़हीम अहमद ,जामिल रायनी ,परवेज़ मेम्बर ,चमन मास्टर , कृषु मौर्य सूरज भट्ट, पूर्व प्रधान अशोक बाबा, मो. नासिर, मो.जावेद , ध्रुव दुबे , शकील राजू मो. अज़ीज़ मेम्बर और अकील अहमद , सरवर फ़ारूक़ी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे ।
Apr 30, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment