यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने लिखित बयान शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के समय दर्ज कराया है है। गत 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण 'के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। इसके बाद से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कोर्ट में मांग रखी कि महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और सेवानिवृत्त न्यायाधीश इस केस की निगरानी करें। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से लगातार जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, ओलिंपिक्स में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद और कांग्रेस नेत्री एवं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी महिला पहलवानों के समर्थन में उतर आए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment