Apr 29, 2023

अवैध रूप से लकड़ी का व्यापार करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद पिकअप व 22 अदद बोटा सागौन की लकड़ी बरामद-

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने/काटने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर हरदवा रेलवे अंडरपास के पास से अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने के आरोपी अभियुक्त अरूण कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से कटी हुई सागौन की 22 बोटा लकड़ी व पिकअप को बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मनकापुर में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. अरूण कुमार पुत्र संतराम नि0 रेहरा बाजार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-261/23, धारा 04/10 उ0प्र0 ग्रा0 एवं पर्वतीय क्षेत्रो में वृक्षो का संरक्षण अधिनियम व 207 एम0वी0 ऐक्ट थाना मनकापुर जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01. 22 बोटा सागौन की लकड़ी।
02. 01 अदद पिकअप।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
उ0नि0 शशांक मौर्य मय टीम।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह

No comments: