करनैलगंज/गोण्डा - क्षेत्र के एक युवक द्वारा स्थानीय पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मानवाधिकार यूपी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला क्षेत्र के सकरौरा ग्रामीण निवासी राघवेन्द्र प्रताप सिंह से जुड़ा है। मानवाधिकार लखनऊ को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि वह एक सीधा साधा व्यक्ति है और प्रार्थी बी.ए. द्वतीय वर्ष का छात्र है। उसको कुछ राजनीतिक लोगों के द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के ऊपर एक फर्जी व कूटरचित मुकदमा पंजीकृत करके प्रार्थी पर गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा रहा है जब मैंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से की तो मुझे धमकी मिलने लगी। मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई ।पीड़ित द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, दरोगा विरेन्द्र कुमार राय व हल्का सिपाही संदीप कुमार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए आयोग से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
Mar 20, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment