Breaking





Mar 29, 2023

फखरपुर पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गांजे की बरामदगी कर चार तस्करों को किया गिरफ्तार

 फखरपुर पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गांजे की बरामदगी कर चार तस्करों को किया गिरफ्तार


बहराइच -लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग के मरौचा के निकट गाड़ियों की चेकिंग के दौरान थाना फखरपुर पुलिस ने एक मारुती स्विफ्ट डिज़ायर कार से 41 किलो मादक पदार्थ गांजे की बरामदगी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया यह लोग गांजा लेकर उसे बेचने के लिये लखनऊ को जा रहे थे।बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपया बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों के आदेश के अनुपालन में अपने सहयोगियों उप निरीक्षक नरसिंह,राज नारायण त्रिपाठी का0 रामदेव प्रजापति,नितेश यादव,मनोज वर्मा ,और कमलेश कुमार के साथ बहराइच लखनऊ हाइवे पर स्थित मरौचा मोड़ के पास मंगलवार सांय लगभग 07 बजे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग में व्यस्त थे इसी बीच बहुत ही तेज़ रफ्तार में आ रही एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने पर चार लोगों को अंगोछे से मुंह ढके सन्दिग्ध हालत में बैठा देख उनकी गाड़ी के कागज़ात देखने के लिये सभी को नीचे उतारकर गाड़ी की तलाशी गई और डिग्गी खोल उसमें रख्खी बंधी पन्नियों को खोल कर देखा गया तो उसमें मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुई पुलिस ने चारों को हिरासत में लेते हुवे नाम पता मालूम किया तो हिरासत में लिये गये चारों ने अपना नाम बलिराम यादव,राम मनोहर यादव निवासी गण बुबकापुर थाना फखरपुर कुलदीप उर्फ मोनू शुक्ला और बुधसागर मिश्रा निवासी गण बाजपेयी पुरवा थाना देहात को0 बताया। हिरासत में लिया गये लोगों ने यह भी बताया कि वह गांजा लेकर लखनऊ को जा रहे थे।थाना प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि मादक पदार्थ गांजे की बरामदगी के बाद हिरासत में लिये चारों को गिरफ्तार कर उन पर एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद गांजा लगभग 41 किलो है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपया है। शर्मा ने बताया कि पकड़े गये तस्करों की गिरफ्तारी में अन्य सहयोगियों में प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी हे0 का0 साहब सिंह,अजीत सिंह, राजेन्द्र यादव, सर्विसलान्स टीम के करुणेश शुक्ला, रवि प्रताप यादव, नितिन अवस्थी, स्वाट टीम के आदर्श भट्ट,नवीन तिवारी, नरोत्तम पुरी, और मनीष यादव सम्मलित थे।

No comments: