कानपुर देहात में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय पुलिस-प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था। इसी बीच मृतक महिला चिल्लाते हुए दौड़कर झोपड़ी में जाती है। वह अंदर से दरवाजा बंद कर लेती है। पुलिस भी वहां पहुंचती है। दरवाजा तोड़ देती है। इसी दौरान, झोपड़ी में आग लग जाती है। महिला और उसकी बेटी अंदर थीं। पुलिस फोर्स और अफसरों के सामने दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, दोनों को बचाने में पति कृष्ण गोपाल बुरी तरह झुलस गए।
सोमवार शाम हुई घटना के कई विडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस आग बुझाने के लिए बुलडोजर मंगाती है और जलती हुई झोपड़ी को गिरा देती है। फिर वीडियो में महिला के बेटे की आवाज आती है...वह जलती हुई आग को देखकर रोते-बिलखते हुए कह रहा है कि हाय दैया.. देखो मेरी मम्मी जल रहीं हैं...। वह सब गाड़ी छोड़कर चले गए हैं...।
मैथा तहसील के मड़ौली गांव निवासी चालीस वर्षीय मां प्रमिला दीक्षित और बेटी नेहा उम्र इक्कीस वर्ष की मौत के बाद ग्रामीण आकोशित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को दौड़ा लिया। अफसरों ने भागकर अपनी जान बचाई। देर रात तक बवाल चलता रहा। परिजनों की शिकायत पर एसडीएम मैथा ज्ञानेंश्वर प्रसाद, रुरा एसएचओ दिनेश गौतम, लेखपाल अशोक सिंह समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर कमिश्नर राज शेखर, डीएम नेहा जैन, एडीजी आलोक कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर देर रात तक डटे रहे। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौके पर पहुंचीं उन्होंने परिजनों से बात करके दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद रात 1 बजे मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
No comments:
Post a Comment