करनैलगंज,गोंडा| बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार व तामीरे हयात स्कूल गाड़ी बाजार के सौजन्य से गूगल मीट पर छात्र तथा छात्राओं से एक वर्चुअल संवाद स्थापित किया गया जिसमे बोर्ड एग्जाम का सामना कैसे करें विषय पर नगर के पी एस मेमोरियल इंटर कॉलेज के सीनियर अध्यापक मसूद आलम खान सर द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण सुझाव जैसे टाइम मैनेजमेंट,पैटर्न,कंटेंट और राइटिंग स्किल आदि बिंदुओं पर सुझाव दिया गया, साथ ही साथ इस वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के ओ०एम०आर० शीट पर अंकित किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में जो दिशा निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किये जा चुके हैं उन्हें पुनः एक बार फिर छात्र तथा छात्राओं को अवगत तथा ओ०एम०आर० शीट को भरने हेतु सजग रहने एवं पूरी सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश दिए गए |
फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी में सचित्र वर्णन कैसे करना है इस पर भी वार्ता की गयी संवाद में नाजिम खान, तान्या मिश्रा, मो० नावेद व अन्य परीक्षार्थियों द्वारा सवाल पूछे गये उसके उपरांत सभी छात्र तथा छात्राओं को आशीर्वाद और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ संवाद का समापन किया गया संवाद में काफी संख्या में छात्र तथा छात्राओं ने अपनी रुचि दिखाई |
No comments:
Post a Comment