Feb 8, 2023

राहुल गांधी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संभाला मोर्चा, किया जोरदार पलटवार।

 वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी

ने सोमवार को अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'ठग' बतते हुए कहा था कि वो 'अधर्म' कर रहे हैं. जिसपर ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया है. 


राहुल गांधी के बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा, "संसद की गरिमा को दरकिनार कर श्री राहुल गाँधी जी के असंसदीय बयान की मैं निंदा करता हूं. भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को स्वयं का परीक्षण करना चाहिए कुत्सित राजनीति से जनता का विश्वास नहीं जीता जाता. देश की जनता सब जानती है, आपके शब्दों का जवाब जनता, कांग्रेस मुक्त 2024 के रूप में देगी

No comments: