Feb 16, 2023

रुधौली में यूपी बोर्ड परीक्षाओं का हुआ आगाज

बस्ती। जिला के रुधौली क्षेत्र में माध्यामिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा को लेकर वृहस्पतिवार को शुरु हुए हाईस्कूल की परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियो में उत्साह बना रहा। परीक्षा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट एवं सचल दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर औचक निरिक्षण किया गया।  

          रुधौली क्षेत्र के दिलेश्वरी इंटर कालेज रुधौली पर हाईस्कूल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियो को गेट पर ही चेकिंग कर उन्हे परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्र पर कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। केन्द्र व्यवस्थापक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि केन्द्र पर कोई समस्या नहीं हैं। केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट/बीईओ विजय आनन्द को नियुक्त रहे।  

महेश प्रताप इन्टर कालेज रुधौली मे हाईस्कूल परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियो की चेकिंग कर उन्हे प्रवेश दिया गया। महेश प्रताप इन्टर कालेज के केन्द्र व्यवस्थापक राम सुबाष वर्मा ने बताया कि 363 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा केन्द्र पर सख्ती बरती जा रही थी। यहा पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट देवनाथ शुक्ला को बनाया गया है। श्रीनेत पब्लिक इंटर कॉलेज बांसखोर कला में 194 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र व्यवस्थापक हरीश प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में 8 कमरों में परीक्षा कराया जा रहा है।   

श्रीराम सुभाष चौधरी इंटर कॉलेज चैसार में 335 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र व्यवस्थापक दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि दस कमरों में परीक्षा चल रहा है। महिला कक्ष निरीक्षकों की कमी है। श्रीमती सावित्री चौधरी इंटर कॉलेज चैसार में 388 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। हरिदास चौधरी इंटर कॉलेज रामबारी में 326 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा रहा है।  

किसान सर्वोदय इन्टर कालेज रायठ, रामेन्द्र विक्रम कृषि इन्टर कालेज अठदमा, अपरबल सिंह राम बख्श सिंह इन्टर कालेज गन्धारिया गजराज, आदर्श कृषक इन्टर कालेज डूमरी दुशलवा, श्रीगुरु प्रसाद यादव इंटर कॉलेज डड़वा कला, जयमाता रानी श्रीमती इन्द्रावती देवी इन्टर कालेज करमहिया रुधौनी मे परीक्षा के दौरान पुलिस की सख्त व्यवस्था रही। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने हमराहियों के साथ परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।  

जोनल मजिस्ट्रेट ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

जोनल मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी आनंद सिंह श्रीनेत ने वृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान रुधौली तहसील क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर पहुचकर सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया।उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को सुचितापूर्ण नकलाविहिन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। जोनल मजिस्ट्रेट ने आदर्श कृषक इंटर कॉलेज डुमरी दुशलवा, किसान इंटर कॉलेज मुड़ाडीहा खुर्द, बाबा राम प्रसाद दास इंटर कॉलेज छितरी खुर्द, अपरबल सिंह श्रीराम बख्श सिंह इन्टर कालेज गन्धरिया गजराज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किए।  


           रुधौली बस्ती से अजय पांडेया  की रिपोर्ट 

No comments: