Feb 12, 2023

रुधौली में पाइप बिछाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

बस्ती। जिला में रुधौली थाना क्षेत्र के कड़ही में वाटर सप्लाई के लिए पाइप बिछाने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए । पुलिस ने घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य पर कराया है। तथा दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है ।  

          कड़ही निवासी लालता प्रसाद चौधरी तथा राम यज्ञ उपाध्याय के बीच वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछाने को लेकर मारपीट हुई । जिस पर लालता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए । तथा उनकी पत्नी इंद्रावती देवी तथा इंद्रजीत को भी चोट लगी । वही रामयज्ञ उपाध्याय की पत्नी किरण उपाध्याय के सर पर चोट लगा । तथा अमित एवं हर्ष को भी चोट लगी । रुधौली पुलिस ने घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पर कराया । घायल लालता प्रसाद चौधरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

विवाद में 6 लोगों पर मुकदमा। 

पुलिस ने इंद्रजीत पुत्र लालता प्रसाद के तहरीर पर रामयज्ञ उपाध्याय पुत्र हरिश्चंद्र उपाध्याय, किरण उपाध्याय पत्नी रामयज्ञ उपाध्याय, अजय उपाध्याय, हर्ष उपाध्याय, अमित उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, योगेंद्र उपाध्याय, कृष्णा उपाध्याय के खिलाफ धारा 147, 506, 452, 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जबकि किरण उपाध्याय पत्नी रामयज्ञ उपाध्याय के तहरीर पर लालता प्रसाद, इंद्रावती देवी तथा इंद्रजीत के खिलाफ धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।   


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: