करनैलगंज/गोण्डा - नगर के एम ए मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में बड़े ही धूम धाम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
गुरुवार को गाड़ी बाजार स्थित एम ए मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन श्री रोहित द्वारा किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। वार्षिकोत्सव में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के नाट्य मंचन और कलर फुल ड्रेस में डांस पर खूब तालियां बजीं। विद्यालय के बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया और लोगों को मतदान करने के फायदे गिनाए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में कन्हैया लाल वर्मा, कमल किशोर, डॉक्टर मुख्तार, मुन्ना नेता, राहुल सिंह, सिरताज कुरैशी, अल्ताफ हुसैन आदि ने विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीम अहमद, व्यवस्थापक रोहित, निशा, मेहजबी सहित तमाम शिक्षक छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment