उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मूल निवासी 5 लोगों की बुधवार को कश्मीर में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल हैं। सभी के शव कमरे के अंदर बेड पर मिले हैं। भीषण ठंड के चलते परिवार कमरे के अंदर हीटर चलाकर सो रहा था। घर के सभी दरवाजे बंद थे
मंगलवार शाम को घर ही बेटे का जन्म हुआ था। संभवतः उसी को ठंड से बचाव हेतु के परिवार ने हीटर चलाया था। बिजनौर में रहने वाले युवक के परिवार का कहना है, "कल ही बेटे ने पोते को वीडियो कॉल पर दिखाया था। हम लोग उससे मिलने कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन अफसोस अब उसका शव लेने जा रहे हैं।'
बिजनौर के मंडावाली गांव के रहने वाले माजिद अंसारी लगभग दो दशक से कश्मीर के कुपवाड़ा में रह रहे थे। वह वहां पर सैलून का काम करते थे। 2015 में माजिद की शादी हुई थी।
माजिद के भाई मुफ्ती अब्दुल वाजिद ने बताया, भाई से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद परिजनों ने वहीं पर रहने वाले कुछ अन्य करीबियों से बात की, तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा। इसके बाद घटना की जानकारी हम लोगों को हुई है। गुरुवार को शव बिजनौर लाने की उम्मीद जताई जा रही है। हम लोग भी कश्मीर जाएंगे।
माजिद की पत्नी के परिवार के लोगों ने बताया, "हम लोग बेटी के बेटा होने उसके खुशी में शरीक होने की तैयारी कर रहे थे। बेटी को देने के लिए नेग-चार के सामान भी खरीद लिया था। बेटी के बेटा होने से घर में खुशी का माहौल था, लेकिन किसको क्या पता था यह खुशी बहुत कम समय के लिए ही है। हमने तो नाती को अभी देखा भी नहीं था। उसको तो अल्लाह ने बहुत कम समय की जिंदगी दी। अब उसका शव देखना पड़ेगा।" बिजनौर में माजिद के घर और ससुराल में मातम छाया हुआ है
No comments:
Post a Comment