पीले ईटों से प्रधान करा रहे है नाली निर्माण
पूर्व में बनी नाली की मरम्मत न कराकर चुनावी रंजिश के चलते बनाई जा रही है दूसरी नाली
ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रोकने की मांग
बहराइच। भ्रष्टाचार की बानगी देखनी हो तो गांवों में चले जाइए। प्रधान व पंचायत मंत्री मिलकर इस तरह सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है इसका नमूना आसानी से मिल जायेगा। सरकारी पैसों का हेरफेर कैसे और किस तरीके से करना है यह कोई इनसे सीखे। ताजा मामला विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम पंचायत कोठवल कला का है। जहां सड़क पर एक तरफ नाली बनी हुई है बावजूद इसके पैसों की हेराफेरी के लिए दूसरी तरफ भी नाली बनाई जा रही है। वह भी मानक विहीन व पीलें ईटों से निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपकर चल रहे निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा जो पुरानी नाली तीन वर्ष पूर्व में बनी हुई है जिसकी साफ-सफाई व मरम्मत न करवाकर दूसरी नाली सड़क की दूसरी तरफ बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से निर्माण कार्य रोकने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में राजकुमार, रामावती, सुरेश, दिनेश कुमार, उत्तम, देशराज, नन्हें, राहुल, मठरू, सत्य प्रकाश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment