लखनऊ - ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास (अधिकारी) की तैनाती क्लस्टर के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये गये है। सूच्य है कि प्रदेश की 58.189 ग्राम पंचायतों को 15,720 क्लस्टर में रखा गया है। सन्दर्भित शासनादेश के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी को 01 क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत के सचिव का प्रभार दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के समस्त प्रधान, समस्त सचिव एवं समस्त पंचायत सहायक को अपने दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन एवं पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करने हेतु विभिन्न विषयों यथा- ग्राम पंचायतों में सौर ऊर्जा के अन्तर्गत सोलर रूफ टॉप एवं सौर ऊर्जा संयन्त्र की स्थापना, ई-ग्राम स्वराज पी. एफ.एम.एस. एवं सी.एस.सी. के माध्यम से जनसेवाओं के संबंध में दिनांक 21.02.2023 से 18.04.2023 के मध्य ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु तिथि, समय व बैचवार विवरण की सूची पत्र के साथ संलग्न है। ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु बैचवार लिक पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) द्वारा तत्समय उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद के जिला परियोजना प्रबन्धक का यह दायित्व होगा कि अपने जनपद से संबंधित क्लस्टर के प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु निर्धारित तिथि व समय संबंधी लिंक उन्हें उपलब्ध कराएगें एवं संबंधित ग्राम पंचायत सचिव का दायित्व होगा कि वह ऑनलाइन प्रशिक्षण में अपनी क्लस्टर के ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक की प्रतिभागिता सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवालय से सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment