Feb 12, 2023

खेलते खेलते गढ्ढे में गिरे मासूम,दो की मौत,दो गंभीर

 


गोण्डा - जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक गढ्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सतिया (डिघिया) गांव में रविवार को खेलते खेलते चार छोटे बच्चे अचानक सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गये। बच्चों की चीख पुकार की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा बच्चों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चारों बच्चों को अस्पताल भेजवाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त दो मासूम बच्चों की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चो को नाजुक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। घटना में दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया है। सूचना पर स्थानीय आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

No comments: