अलीगढ़ में नुमाइश में कर्मचारी की लापरवाही से रुकने से पहले झूले का लॉक खुल गया। इससे झूले में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग उछलकर जमीन पर गिरे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है।
मंगलवार को रात ग्यारह बजे की घटना है । हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने झूला कर्मचारियों और संचालकों को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।
वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लोगों का आरोप है कि झूला कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। पूरी तरह से झूला रुकने से पहले ही लॉक खोल दिया। लॉक खुलने से झूला पलट गया। इससे झूले में बैठे लोग जमीन पर गिर गए।
अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा ने बताया कि लॉक जल्दी खुलने के कारण हादसा हुआ। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है शेष संचालकों को नोटिस दिया गया है। जांच के लिए टीम बनाई गई है
No comments:
Post a Comment