Breaking



Feb 2, 2023

अखिलेश यादव के विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं, सपा प्रमुख ने कहा -अलोकतांत्रिक कार्यशैली

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में अखिलेश यादव के प्लेन को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। जिस पर समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रकट किया । पार्टी का दावा है कि कार्यक्रम पूर्व घोषित था, इसके बावजूद सपा सुप्रीमों के चार्टर प्लेन को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इसे अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए कहा कि योगी सरकार के दबाव में आकर पूर्व घोषित कार्यक्रम हेतु मुरादाबाद में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन को उतरने की अनुमति ना देना बेहद निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक कृत्य है। सपा ने आगे कहा कि भाजपा के अहंकार का अंत जल्द होगा।
अब अखिलेश 4 फरवरी को मुरादाबाद जाएंगे। वहीं इस
मामले में मुरादाबाद प्रशासन का कहना है कि मुरादाबाद
एयरपोर्ट पर रनवे पर कुछ दिक्कत थी उसी के मरम्मत का काम चल रहे हैं। इसलिए लैंडिंग की अनुमति देना सुरक्षित नहीं है।

No comments: