उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है। 03 दिवसीय समिट व्यापार एवं निवेश के अवसरों के अन्वेषण व रोजगार सृजन हेतु विश्व भर से एकेडमिक्स प्रबुद्धजन, नीति निर्धारकों एवं कारपोरेट नेतृत्व को सशक्त मंच प्रदान करते हुए राज्य के समावेसी विकास हेतु सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा तथा महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 सायं 4:00 बजे से 5:15 बजे तक समापन समारोह होना सुनिश्चित है।
इस आयोजन के साथ-साथ जनपद स्तर पर भी 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक जिला पंचायत सभागार गोण्डा में आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने जनपद के समस्त उद्यमीगण/ निवेशकों से अपेक्षा है कि इस तिथि व समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment