प्रदेश में रेशम उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य: विशेष सचिव रेशम
बहराइच । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम विकास विभाग सुनील कुमार वर्मा ने गजपतिपुर एवं कल्पीपारा स्थित राजकीय रेशम फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री वर्मा ने सिल्क समग्र योजना से जुड़े लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर विभागीय योजनाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया।रेशम फार्माें के निरीक्षण के दौरान शहतूत पौधरोपण की गुणवत्ता अच्छी पायी गई साथ ही रेशम चाकी कीट पालन का कार्य भी संतोषजनक पाया गया। विशेष सचिव श्री वर्मा कल्पीपारा फार्म में स्थापित रेशम धागे की रीलिंग मशीन की क्रियाशीलता को परखा। विशेष सचिव को जानकारी दी गई कि यहाॅ पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रेशम धागे का निर्माण किया जा रहा है जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होता है। श्री वर्मा ने गजपतिपुर फार्म निर्माणाधीन चाकी भवन का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। विशेष सचिव ने गजपतिपुर रेशम फार्म हो रहे कर्षण कार्य एवं शहतूत नर्सरी की स्थापना कार्य पर भी संतोष व्यक्त किया। विशेष सचिव श्री वर्मा ने बताया कि रेशम उत्पादन से कोई भी कृषक एक वर्ष में प्रति एकड़ रू. 01 लाख की आय अर्जित कर सकता है जो कि परम्परागत गेहॅू व धान की फसलों के मुकाबले दोगुना है। श्री वर्मा ने बताया कि कृषकों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार रेशम विकास विभाग द्वारा आगामी 05 वर्षों में उत्तर प्रदेश में रेशम का उत्पादन 350 मै.टन से बढ़ाकर 700 मै.टन करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री वर्मा ने बताया कि लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अधिकाधिक स्वयं सहायता समूहो, गैर सरकारी संस्थाओं व ईपीओ को विभाग से जोड़ा जाएगा। श्री वर्मा ने बताया कि रेशम उत्वपादन में वृद्धि होने से न केवल मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बुनकरों को सस्ता रेशम उपलब्ध होगा, बल्कि भूमिहीन, लघु एवं सीमांत कृषकों एवं समूह की महिलाओं को रोजगार एवं आय वृद्धि के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक रेशम मिथिलेश कुमार सिंह, एपीएम यूपीपीसीएल दिनेश चैहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तथा कृषक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment