Feb 10, 2023

गन्ना किसानों के खाते में भेजा गया भुगतान

 गन्ना किसानों के खाते में भेजा गया भुगतान

बहराइच/फखरपुर, पारले चीनी मिल परसेंडी के परिसर में किसानों की बैठक में मिल के महाप्रबंधक श्री अनिल सखूजा ने कहा कि किसानों के बेहतर सेवा के लिए मिल काम कर रही हैं।और वर्तमान पेराई सत्र 2022-23में दिनांक 26.01.2023से02.02.2023तक का गन्ना मूल्य भुगतान दे दिया गया है।यदि किसी किसान को गन्ना मूल्य भुगतान नही प्राप्त हुआ है या किसान ने अपना बैंक एकाउंट उपलब्ध करा दें,जिससे तत्काल भुगतान भेजा जा सके।बैठक में मिल के अधिकारी जगतार सिंह ,संजीव राठी , वहाजुद्दीन अहमद सहित क्षेत्र के कई किसान मौके पर मौजूद रहें।

No comments: