गोण्डा- दिनांक 09.02.2023 को रोहित सिंह पुत्र कप्तान सिंह ने थाना तरबगंज में सूचना दी कि उसके भाई दीपक की किसी ने हत्या कर शव को खेत के किनारे सागौन के पेड़ के पास फेक दिया है। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 07.02.2023 को थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने क्षेत्राधिकारी तरबगंज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी।
जिसके क्रम में आज दिनांक 11.02.2023 को थाना तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने 01 आरोपी अभियुक्त 01. अंकित पाण्डेय व घटना में संलिप्त 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। आज दिनांक 14.02.2023 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा उक्त हत्याकाण्ड की एक और वांछित अभियुक्ता कविता तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्ता
01. कविता तिवारी पुत्री रामजन्म तिवारी नि0 बघमरवा मौजा किंधौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 63/2023, धारा 302, 201 भादवि0 थाना को0तरबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
प्र0नि0 तरबगंज मनोज पाठक मय टीम।
No comments:
Post a Comment