बहराइच । कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच में अग्निकाल 2023 (15 फरवरी से 30 जून 2023 तक) में आग की घटनाओं पर नियंत्रण करने एवं सूचना प्राप्त करने के लिए प्रभाग कार्यालय, बहराइच में नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गयी है जो चैबिसां घण्टे (राउण्ड-द-क्लाक) कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष का नम्बर 05252-232498 है। यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन ने वन्य जीव प्रभाग के आस-पास रहने वाले नागरिकों, पर्यटकां एवं वन्य जीव प्रेमियों से अपील की है कि प्रभाग के किसी भी क्षेत्र में अग्नि की घटना की जानकारी होने पर कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-232498 अथवा डीएफओ कतर्नियाघाट के सी.यू.जी. नम्बर 7839435102 पर सूचित कर वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment