उत्तर प्रदेश के आयुष घोटाले में जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स की टीम योगी सरकार के पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से पूछताछ करेगी एसटीएफ
की टीम धर्म सिंह सैनी से उनके पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर के बयान के आधार पर पूछताछ करेगी. दरअसल, राजकुमार दिवाकर ने एसटीएफ को दिए बयान में कहा था कि आयुष कॉलेज को मान्यता देने के लिए मंत्री धर्म सिंह सैनी को घूस मिली थी.दरअसल, यह पूरा मामला नीट 2021 की परीक्षा से जुड़ा है, जिसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई थी. असल में इस परीक्षा में कम मेरिट के 891 छात्रों को उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक होम्योपैथिक और यूनानी कॉलेज में एडमिशन दिया गया था. सर्वाधिक गड़बड़ी आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन में सामने आई थी. बड़ी बात ये थी कि मेरिट में कम नंबर पाने वाले छात्रों को अच्छे कॉलेजों में एडमिशन दे दिया गया. इनमें से कुछ छात्रों को बिना नीट परीक्षा दिए ही एडमिशन मिल गया था. इस मामले में पिछले साल नंबर में हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
No comments:
Post a Comment