Feb 14, 2023

करनैलगंज: अधिकारियों से नाराज अधिवक्ताओं का जारी है आंदोलन

 



करनैलगंज/गोण्डा - अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार को  प्रतापबली सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें दिनांक 7 फरवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 तक उपजिला अधिकारी कर्नलगंज, तहसीलदार करनैलगंज द्वारा अधिवक्ताओं के अपमान करने व उपहास उड़ाए जाने के मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि केसीसी बंधक भूमि के पैमाने की दाखिल खारिज राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश दिनांक 26 मार्च 1985 के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है । राजस्व परिषद के निर्णय की अवमानना तहसीलदार कर्नलगंज द्वारा की जा रही है, अधिवक्ताओं की एकता को तोड़ने का चरित्र अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जिसकी घोर निंदा की गई। अपनी मांगो के समर्थन में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और अपना आंदोलन जारी रखा।

No comments: