करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को कैटरिंग में काम करने गए लड़के की करेंट लगने से मौत हो गई। जिससे जहां एक ओर शादी समारोह में रंग में भंग जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई,तो वहीं दूसरी ओर मृतक लड़के के परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक रंजीत गोस्वामी पुत्र राजकुमार उर्फ लुलर निवासी ग्राम नचनी करुआ करनैलगंज जो कैटरिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि रंजीत सोमवार को मुंडेरवा गांव में किसी शादी समारोह में काम करने कैटरिंग टीम में गया था,किसी कार्यवश वह टेंट के पीक्षे गया तो वहां लगे जनरेटर के करंट के चपेट में आकर घायल हो गया,आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई लेकिन रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लड़के की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Feb 14, 2023
कर्नलगंज: कैटरिंग में काम करने गए लड़के की करेंट लगने से मौत,मचा कोहराम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment