लखनऊ के गोमती नगर के ताज होटल में समाजवादी
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ हाथापाई की है। सूत्रों के अनुसार महंत राजू दास एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक पहले से मौजूद थे। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। स्वामी ने पत्र में कहा, "मुझ पर तलवार और फरसा तथा अन्य धारदार हथियारों से हमला करने का प्रयास किया गया। वहां मौजूद मेरे समर्थकों ने बचा कर गाड़ी में बैठाया। "
हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक राजू दास को पीछे से दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स ने उनसे हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल इस मामले में राजू दास ने कल मीडिया से इस पूरे मामले में बात करने को कहा हैं स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। बताया "दोपहर 12.30 बजे टीवी चैनल के कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाहर आया तो वहां पहले से मौजूद अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और महंत परमहंस दास, तपस्वी छावनी और उनके कुछ साथियों ने तलवार व फरसा से मुझ पर हमला करने का प्रयास किया।
मेरे समर्थकों ने बीच-बचाव कर मुझे सकुशल गाड़ी में
बैठाया। इन लोगों ने पहले भी मुझे मारने के लिए 21
लाख का रकम भी घोषित किया गया है। यह जानते हुए
भी उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाना और उनके निर्धारित
समय से पहले बुलाकर हथियारों के साथ बैठाना भी
No comments:
Post a Comment